PATNA: पटना पुलिस ने एक हाइटेक लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जो लाखों की मोटरसाइकिल को बड़े शातिराना तरीके से लूट कर फरार हो जाता हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लुटेरे को गिरफ्तार किया है और एक महंगी बाईक को भी बरामद किया है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को रंगेहाथों लूट की बाइक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो पैसे की किल्लत में मरीन इंजीनियर की नौकरी छोड़ लुटेरा बन गया। वही दूसरा अरोपी विक्रम पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस गिरोह में मुख्य सरगना चितरंजन द्विवेदी जो मरीन इंजीनियर की नौकरी छोड़ कर अब लुटेरा गैंग का मुख्य सरगना बन गया। मामले की जानकारी देते पश्चिमी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि 15 फरवरी को चितरंजन ने लूट की बड़ी साज़िश रची।
जिसके बाद डेढ़ बजे रात को 7520154522 मोबाईल नंबर से एक ओला बाइक को पाटलिपुत्र स्टेशन के पास बुलाया और राइडर के आंखो में मिर्ची पाउडर डालकर बाइक छीन कर फरार हो गया। इस मामले में रूपसपुर थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया जिसके बाद पुलिस ने जो खुलासा किया वो बेहद ही चौकाने वाला था।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट