द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना स्थित जगदेव पथ के पास गेल के गैस पाइपलाइन में रिसाव हुआ है. इस रिसाव से इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल रिसाव को देखते हुए गेल के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं. पूरे इलाके में ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है.