PATNA: बिहार की राजनीति बयानों से गर्म है। बजट के बाद राजनीति में जनता के फायदे और नुकसान के साथ ही एक दूसरे पर तंज कसने का दौर जारी है। इसी कड़ी में बिहार विधान परिषद के नेता सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए लालू नीतीश को सामंती करार दिया है।
उन्होंने कहा कि “बिहार की राजनीतिक में अभी सिर्फ दो ही सामंती हैं, एक लालू प्रसाद यादव और दूसरे नीतीश कुमार। विधान परिषद के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा सम्राट चौधरी ने कहा जगदेव प्रसाद के नाम पर लालू प्रसाद यादव ने बरसों शासन किया और जगदेव प्रसाद के नाम पर ही बाद के कालखंड पर नीतीश कुमार ने भी जगदेव प्रसाद के नाम पर शासन किया।
बिहार की राजनीति में आज के समय में सभी वर्गों को आरक्षण मिल रहा है। 1960 के समय में जो त्रिवेणी की परिकल्पना बनी थी वह अब अप्रांसगिक हो चुकी है। अब के समय में सिर्फ लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार जी सामंत बचे हैं।
विशाल भारद्बाज की रिपोर्ट