PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुजफ्फरपुर में जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं और इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा एक बार फिर से हमला बोला और साफ-साफ कहा है कि ,मुख्यमंत्री जी पिकनिक मनाना छोड़ दीजिए और मुजफ्फरपुर की जनता को जो आपने वादे किए थे उसे पूरा कीजिए।
इतना ही नहीं अपने बयान को जारी रखते हुए विजय सिन्हा समाधान यात्रा पर कहा,समस्तीपुर जहां आधा दर्जन आप के मंत्री और सभापति हैं वहां पर समस्याओं का अंबार है, मुख्यमंत्री जी इस समस्या का समाधान आप कैसे करेंगे। समस्तीपुर के लिए लाइफलाइन माने जाने वाली सरकारी चीनी मिल वर्ष 1995 से बंद पड़ा है.
इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा हर किसानों के खेत तक बिजली पहुंचाने की राशि का भुगतान कर दिया गया है लेकिन समस्तीपुर में आज तक मात्र 25% किसानों के खेत तक ही पानी पहुंचा है।फिलहाल आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर में समाधान यात्रा पर है। जहां तमाम कार्यो का जायजा ले रहे है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट