PATNA : विधानसभा में कल बिहार के बजट 2023-24 पास हुआ. लेकिन बजट से बहुत लोग खुश नहीं है। बता दें , बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बजट पर नाराजगी जताते हुए कहा ,सरकार ने बजट के जरिए एक बार फिर युवाओं को झांसा देने का प्रयास किया है। 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा के साथ सरकार ने उसमें स्वरोजगार व युवाओं को स्कील्ड बनाने के कार्यक्रमों को जोड़ कर यह स्पष्ट कर दिया है कि उसके पास नौकरियां नहीं है। वह केवल युवकों को ठगने के लिए इस तरह की घोषणाएं कर रही है।
इतना ही ही अपने बयान को जारी रखते हुए विजय सिन्हा ने कहा है कि, बजट में न तो विकास की कोई दिशा है और न ही इसमें राज्य की बदहाली को दूर करने का कोई विजन है। बजट में गांव, गरीब और बेरोजगारों की घोर उपेक्षा की गई है। बजट पूरी तरह से युवा बेरोजगारों की आशाओं व उम्मीदों पर पानी फेरने वाला है।साथ ही पिछले 5 वर्षों में शिक्षा पर 8 गुना एवं स्वास्थ्य पर 11 गुना अधिक व्यय के बावजूद शिक्षा व स्वास्थ्य की बदहाली में कोई सुधार नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा है कि भर्ती एजेंसियों को कुल 63,900 पदों की रिक्तियां भेजने का दावा करने वाली सरकार पहले यह बतायें कि बीपीएससी, बीटीएससी और बीएसएससी सहित अन्य आयोगों, बोर्डों में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता को दूर करने के लिए उसके पास क्या उपाय है? सरकार यह भी बतायें कि पिछले तीन-चार सालों से जो बहाली की प्रक्रिया चल रही है, उनका क्या होगा?
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट