PATNA :बिहार के सीएम नीतीश कुमार ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में आज पूर्णिया पहुंच रहे हैं. सीएम नीतीश की यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली हैं. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सीएम नीतीश कुमार आम लोगों से रूबरू होकर उनकी समस्याएं जानेंगे और उनका निदान करेंगे. इस बीच एक बार फिर से सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर बीजेपी ने करारा हमला बोला है.
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि ,माननीय मुख्यमंत्री जी आपका समाधान यात्रा जो पिकनिक यात्रा बन चुका है। यह पूर्णिया और मधुपुरा की ओर खानापूर्ति करने के लिए प्रस्थान कर रहे है. पूर्णिया के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं ,पिछली बार जो वादा करके आप आए थे उस वादे का क्या हुआ ?
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट