PATNA : बिहार में जहरीली शराबकांड को लेकर सियासत में भूचाल आ गया है. बीजेपी के तमाम नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर होने के साथ ही उनसे इस्तीफे की मांग पर अड़ गए हैं. इसी क्रम में आज विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए जबरदस्त हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, विगत कुछ दिनों से लगातार बिहार में जहरीली शराब से मौत होती जा रही है. सड़क से सदन तक हमलोग आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार की संवेदनहीनता प्रदर्शित हो रही है. जिम्मेदारी लेने के बजाय जिस भाषा का इस्तेमाल हो रहा है, वो गलत है.
वहीं पिछले दिन तेजस्वी ने कहा था कि, विजय सिन्हा के रिश्तेदार के यहां शराब बरामद हुई थी. जिस पर विजय सिन्हा ने कहा कि, यह पूरा मामला तथ्यहीन है. जिनके यहां शराब पकड़ाया है, उनकी मोटरसाइकिल पर जदयू का चुनाव चिन्ह है. सत्ता संरक्षण में शराबबंदी फेल हो रही है. कहा कि, तेजस्वी, शकील अहमद, भाई वीरेंद्र माफी नहीं मांगेंगे तो हम मानहानि का केस करेंगे। विधान सभा के अध्यक्ष सरकार के प्रवक्ता की भूमिका में काम कर रहे हैं. तेजस्वी ने नेता प्रतिपक्ष रहते जहरीली शराब को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला था लेकिन आज तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. मुआवजा देने की बजाय सरकार की सुर में सुर मिला रहे हैं. तेजस्वी सोने की चम्मच लेकर राजनीति में जन्म लिए हैं.
विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि, यदि हमारे रिश्तेदार भी शराबबंदी का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें फांसी पर लटका दीजिए। तेजस्वी यादव सत्ता के लालच के लिए भ्रम फैला रहे हैं. यदि मेरी छवि धूमिल करेंगे तो हम मानहानि का केस करेंगे। शराब माफियाओं का चेहरा हम उजागर करेंगे। पीड़ितों का दर्द बहरी-गूंगी सरकार को सुनाई नहीं दे रहा है. बिहार की बर्बादी को बचाने के लिए हम अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे। हमारे अंदर न लोभ है, न भय. हमें कोई प्रभावित नहीं कर सकता है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट