PATNA – अग्निपथ योजना को लेकर एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला है। तजवी ने ट्वीट कर कहा की अग्निपथ में भर्ती लेने के लिए जाती पूछी जा रही ताकि 75 % की छटनी जाती देख कर किया जाए। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा – “आजादी के बाद 75 वर्षों तक सेना में ठेके पर “अग्निपथ” व्यवस्था लागू नहीं थी। सेना में भर्ती होने के बाद 75% सैनिकों की छँटनी नहीं होती थी लेकिन संघ की कट्टर जातिवादी सरकार अब जाति/धर्म देखकर 75% सैनिकों की छँटनी करेगी। सेना में जब आरक्षण है ही नहीं तो जाति प्रमाणपत्र की क्या जरूरत? ”
इससे पहले भी तेजस्वी ने ट्वीट कर अग्निपथ की भर्ती के फ्रॉम में पूछे जाने वाली जाती को लेकर ट्वीट कर लिखा – जात न पूछो साधु की लेकिन जात पूछो फौजी की। संघ की BJP सरकार जातिगत जनगणना से दूर भागती है लेकिन देश सेवा के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाइयों से जाति पूछती है। ये जाति इसलिए पूछ रहे है क्योंकि देश का सबसे बड़ा जातिवादी संगठन RSS बाद में जाति के आधार पर अग्निवीरों की छंटनी करेगा।