PATNA – 7 अगस्त को महागठबंधन द्वारा प्रतिरोध मार्च निकाला जाना है। विपक्ष इसको लेकर जोर शोर से तैयारी कर रही है। तैयारियों का जायजा लेने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं। इतना ही नहीं बल्कि तमाम राजद के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर भी रहे हैं। बैठक में प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने की रणनीतियां तय की जाएंगी और साथ ही सत्ता पक्ष पर किस तरीके से हमला बोला जाए इसको लेकर भी रणनीतियां तय होंगी।
7 अगस्त को महागठबंधन द्वारा होने वाले प्रतिरोध मार्च की तैयारियां चालू है। इसको लेकर पटना में कई जगह पोस्टर भी लगाए गए। इन पोस्टरों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का चेहरा दिखाई दे रहा है। जन सरोकार से जुड़े ज्वलंत मुद्दों को लेकर महागठबंधन पूरे राज्य में प्रतिरोध मार्च का आयोजन करेगा।
बतया जा रहा है की सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाला प्रतिरोध मार्च ऐतिहासिक होगा और बड़ी संख्या में आम लोग इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए सभी जिलों में महागठबंधन द्वारा संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। निचली इकाइयों से लेकर प्रदेश स्तर पर संयुक्त रूप से और दल के स्तर पर भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लगातार समीक्षा की जा रही है।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट