PATNA : बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पटना सिटी के जेठुली कांड पर सीएम नीतीश पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, एक विशेष दल के गुंडे अपने आका के शह पर राज्य में जातीय उन्माद फैला रहे हैं और तथाकथित सुशासन बाबू हाथ पर हाथ रखकर आराम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री जी के अंदर इतनी हिम्मत नहीं है कि, उन्मादियों पर कठोर कार्रवाई करें।
इसके साथ ही सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफा देने की मांग की है। इतना ही नहीं सम्राट चौधरी का कहना है कि ,ऐसे में राज्य को ऐसे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री की कोई जरूरत नहीं है। और अब जनता आपको बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है।आपको बता दें पटना सिटी के जेठुली में अभी भी नाजुक स्थिति कायम है.साथ ही मीडिया पर भी हमला हुआ है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट