PATNA: भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने तेजस्वी यादव द्वारा संबोधन के समय नर्वस दिखने और लड़खड़ाने पर उनसे सहानुभूति जताई है। निखिल आनंद ने कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन बिहार के नेता विपक्ष का सम्मान भी बिहार के सम्मान से जुड़ा है इसलिए उनका मजाक नहीं उड़ाया जाए।
GOAL ने इंजीनियरिंग के लिए लाँच किया GOAL-JEE
बिहार विधानसभा 100 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक अवसर पर नेता विपक्ष को पूरी तैयारी से संबोधन के लिए आना चाहिए था। निखिल ने सभी लोगों से अपील किया है कि बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समापन समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव जी द्वारा दिए गए घटिया संबोधन के लिए उनकी बेइज्जती ना करें क्योंकि इससे बिहार की छवि धूमिल होती है।
निखिल आनंद कहा कि तेजस्वी यादव पर भड़ास निकालने की बजाए हमसभी को मिलकर उस घटिया स्क्रिप्ट लिखने वाले की तलाश करनी चाहिए जिसको पढ़कर तेजस्वी यादव की तुलना राहुल गांधी से पूरे देशभर में हो रही है।
शिक्षक के कुरता-पैजामा पहनने पर डीएम ने लगाई फटकार,गुरूजी के समर्थन में देश की जनता
निखिल आनंद ने राष्ट्रीय जनता दल को सलाह देते हुए कहा कि पार्टी में तेजस्वी यादव के शुभचिंतक नेताओं से आग्रह है की वर्तमान स्क्रिप्ट राइटर को पद से हटा दिया जाए और नया स्क्रिप्ट राइटर बहाल किया जाए जो साफ एवं सुंदर लिखे और साथ ही संबोधन से पहले धाराप्रवाह शुद्ध बोलने की तेजस्वी जी को अच्छी प्रैक्टिस करा सके।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट