SULTANGANJ: भागलपुर सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे सावन.के 22 वें दिन छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष भाजपा नेता धर्मलाल कोशिक अपने 18 सहयोगियों के साथ अजगैबीनाथ धाम के नमामि गंगे घाट पहुचकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते हुये बोल बम के नारे लगाते हुये वाहन से देवघर बैधनाथ के लिये रवाना हुये।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष भाजपा नेता धर्मलाल कोशिक ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा नमामि गंगे घाट की जमकर तीरफ की। श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिये केन्द्र सरकार से बातचीत करने की बात कही।
साथ ही गंगा घाटों पर सालों भर गंगा महाअरती हो इसके लिये बिहार सरकार से बातचीत करेंगे। जिससे गंगा सालों भर स्वच्छ एंव सुन्दर हो सके।इस दौरान छत्तीसगढ़ के प्रतिपक्ष भाजपा नेता सहयोगी विधायक रजनीश सिंह, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सहनी सहित इत्यादि नेतागण मौजुद दिखे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट