द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. बुधवार की रात की घटना है. पटना में लॉ के छात्र समरेंद्र प्रताप सिंह को अपहरण कर लिया गया था. लेकिन नौबतपुर हाईवे से अपहरणकर्ता के चंगुल से किसी तरह से वह भाग निकला. राजा बाजार पाया नंबर-30 से अपहरण लड़का हुआ था. लड़के की उम्र 18 साल बताई जा रही है.
आपको बता दें कि लॉ कॉलेज का छात्र समरेंद्र प्रताप सिंह की अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता ने उसे नौबतपुर इलाके में ले जाकर बुरी तरह से पीटा. उससे उसी के बाइक के हेलमेट से सर में गहरी चोट लगी. शरीर के कई जगहों पर गहरी चोट के निशान भी लगे हुए हैं. उनके परिवार वाले का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि पूरी तरह से सुशासन बाबू की सरकार में अब सिर्फ हत्या और अपहरण बिहार में रह गया है. बिहार में रहना अब डर लगने लगा है. पुलिस के चंगुल से अपहरणकर्ता फरार हो चुका है.
बता दें कि समरेंद्र प्रताप सिंह जिसकी उम्र 18 साल है. यह दीघा रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है. जिसकी अपहरण राजा बाजार पाया नंबर-30 के पास हुई. लड़का किसी तरह से अपहरणकर्ता के चंगुल से नौबतपुर इलाके से भाग निकला. अभी शास्त्रीनगर थाने में अपने पूरे परिवार के साथ वह एफआईआर दर्ज करायी. घटना आज यानी बुधवार समय सुबह 8:00 बजे की है. लड़का किसी तरह से अपहरणकर्ता के चंगुल से करीब एक से दो के बीच में भाग निकला.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट