PATNA: बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए बिहार भाजपा की टीम ने महामहिम राज्यपाल से राजभवन में मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा है। बिहार भाजपा की टीम की माने तो सरकार में सीएम नीतीश का इकबाल खत्म हो चूका है। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर पूरी तरह फेल हो गया है।
बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने राजपाल से मुलाकात करने वाले सदस्यों में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बीजेपी के दीघा विघायक संजीव चौरसिया सहित बिहार के कई बड़े नेता शामिल थे।
बिहार भाजपा की टीम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल को ज्ञापन देकर बिहार में बिगड़ती लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर अवगत कराया है और राज्यपाल से कहां है कि आप इसे देखें और संज्ञान ले महिलाएं बिहार में पूरी तरीके से सुरक्षित नहीं है। मुख्यंत्री नीतीश कुमार के लॉ एन्ड ऑर्डर के तमाम दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट