CHATRA: शिक्षा का मंदिर और पता नहीं कितने ही सम्मानित संज्ञाओं से स्कूल को सुशोभित किया जाता है। लेकिन झारखंड में अगर नए स्कूल भवन का उद्घाटन होता है, तो वहां लौंडा डांस कराया जाता है। वो भी माननीय मंत्री जी के सामने मंत्री जी डांस का अपने समर्थकों के साथ खूब लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। लेकिन अब यह वीडियो वायरल हो गया है।
चतरा के हंटरगंज में दो दिन पहले प्लस टू हाई स्कूल के नये भवन का उद्घाटन हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर लौंडा डांस का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम विद्यालय भवन की छत पर हुआ। अब लौंडा नाच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 33 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में श्रम मंत्री और क्षेत्र के विधायक सत्यानंद भोक्ता, जिले के डीईओ दिनेश मिश्रा नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो उसी स्कूल के कार्यक्रम का बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, डांस प्रोग्राम के दौरान जो शख्स गाना गा रहा है, वह स्थानीय पारा शिक्षक है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यह वीडियो शिक्षा विभाग से लेकर राज्य तक चर्चा का विषय बन गया है। इस संबंध में टेलीफोन पर हुई बातचीत में शिक्षा सचिव के रविकुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की जानकारी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को शो कॉज किया गया है।
श्रम मंत्री बोले- कुछ भी गलत नहीं
इस वायरल वीडियो को लेकर ने श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता से व्हाट्सएप कॉल पर बात की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने भी प्रस्तुति दी है। लौंडा नचाने को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की अपनी संस्कृति होती है। जो कार्यक्रम हुआ है उसमें कुछ भी गलत नहीं है। वीडियो वायरल कर मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
स्कूल में इस तरह का कार्यक्रम शर्म की बात है
स्कूली बच्चों को कहना है कि स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में इस तरह के डांस प्रोग्राम से हमें शर्मिंदगी महसूस हो रही है। स्कूल में एक कार्यक्रम है। हम भी नाचते हैं। हमें भी रुचि है। लेकिन हमें इस तरह का कार्यक्रम पसंद नहीं है।
चतरा से गौरी रानी की रिपोर्ट