द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर है. पीएमसीएच में जीएनएम छात्राओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसमें कई छात्राएं घायल हुई है. लहूलुहान छात्राओं को बिना ट्रीटमेंट के सीधे पीरबहोर थाना लाया गया. भारी संख्या में छात्राएं सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है.
आपको बता दें कि खून से लथपथ कई जीएनएम छात्राएं पीरबहोर थाने में बेहोश पड़ी हुई है. अस्पताल के वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में पीएमसीएच के जीएनएम छात्रावास में जो लड़कियां बंद हैं उन्हें पुलिस बल द्वारा जबरन पीटकर निकाला जा रहा है. मीडिया कर्मियों को पुलिस बल द्वारा धक्के देकर कवरेज से रोक दिया गया है.
वहीं इस मामले में राजनीतिक दल भी सड़कों पर उतर गई है. वामदल संगठन द्वारा पीएमसीएच में प्रदर्शन करते दिखाई दिए. जीएनएम छात्राओं पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. लाठीचार्ज करने वालों पर की कार्रवाई की मांग हो रही है. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
हॉस्टल खाली करने के मामले को लेकर शुक्रवार को पीएमसीएच में जीएनएम छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के द्वारा पीएमसीएच में प्रदर्शन किया गया. वहीं पीएमसीएच प्रशासन और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और स्वास्थ्य मंत्री का पुतला भी फूंका गया. भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि जिस तरह से छात्रों पर लाठीचार्ज हुआ है. इसके लिए मंगल पांडे और स्वास्थ्य विभाग दोषी है, विधायक ने मंगल पांडे से इस्तीफे की मांग की.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट