PATNA – राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है जहां CTET/BTET के अभियार्थी अपने मांगो को लेकर सड़क पर उतर आए है।जिसके बाद यातायात पूरी तरीके से बाध्य हो गया इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने बड़ी करवाई की है। शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने बल पूर्वक वहां से हटाया साथ ही उनपर वाटर कैनन का और लाठी डंडे का भी इस्तेमाल किया। आपको बता दे की पुलिस द्वारा वाटर कैनन के इतेमाल के बाद अभियार्थी उग्र हो गए और पुलिस पर जमकर ईंट और पत्थर बरसाने लगे।
कड़ी मस्कत के बाद आखिरकार अभियर्थियों को वहां हटाया गया। आपको बता दे सुबह के 11 बजे से ही अभियार्थी डाक बांग्ला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे थे। अभियार्थी का गुस्सा सरकार के खिलाफ देखने को मिला उन्होंने इस नई सरकार को जुमले बाज बताया है। अभियार्थी जमकर प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल शिक्षा विभाग (प्राथमिक शिक्षा निर्देशालय) द्वारा जारी अधिसूचना सं०- 566, दिनांक 26.05.2022 के अनुसार सतवों चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जुलाई अंतिम सप्ताह में जारी करने का पत्र निर्गत किया गया था परन्तु जुलाई महीना समाप्त होने के उपरांत भी जारी नहीं की गई है। इ
सलिए बिहार प्रदेश के तमाम CTET/BTET उर्तीण अभ्यार्थियों को विवश होकर 01 अगस्त से पटना के गर्दनीबाग में अनिश्चितकालीन अन्दोलन का रूख अपनाना पड़ा है। आपको बता दे अभ्यर्थी जमकर नारेबाजी कर रहे है साथ ही सरकार से विशेष कर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मांग पूरा करने के लिए कह रहे है।
पटना से विशाल भरद्वाज की रिपोर्ट