रांची : किसान परिवार में जन्में असीमित प्रतिभा के धनी स्वर्गीय कार्तिक उरांव काफी संघर्ष के बाद उच्च शिखर पर पहुंचे थे. आज यूथ प्रोफेशनल कांग्रेस के तत्वाधान में रांची के कांग्रेस भवन में उनकी शुभ जयंती डॉ. रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में मनाई गई. इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि कार्तिक बाबू एक सफल राजनेता अभियंता के साथ-साथ झारखंड आंदोलन के सूत्रधार के रूप में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई. उनके बताए रास्ते पर हमें काम करने और आगे बढ़ने की जरूरत है. वहीं कार्यक्रम में प्रोफेशनल कांग्रेस आदिवासी समाज में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले प्रमुखों को सम्मानित किया. इनमें मुकुंद नायक, पद्मश्री सीमेन उरांव, अरुण तिर्की, संजीव टोप्पो, विपुल नायक और पुष्पा दास शामिल हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट