मुंबई : स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना से संक्रमित होने के बाद इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं. शनिवार को अस्पताल में लता मंगेशकर का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया कि वे अभी भी आईसीयू में ऑब्जर्वेशन में हैं. उन्होंने कहा कि हमें इंतजार करना होगा, वे कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगी.
साथ ही डॉ. प्रतीत ने लता मंगेशकर के फैंस से उनके जल्द से जल्द रिकवर होने के लिए दुआ करने की अपील भी की. 92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना और निमोनिया के चलते पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण भी थे.
कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं लता
इससे पहले गुरुवार को दिए एक स्टेटमेंट में प्रतीत समधानी ने कहा था कि सिंगर लता मंगेशकर अभी भी आईसीयू वार्ड में ही भर्ती हैं, लेकिन उनके स्वास्थ्य में अब थोड़ा सुधार हुआ है. लता दीदी के लिए सबसे अच्छे डॉक्टर्स की टीम तैयार की गई है. भले ही वे ठीक हो रही हैं, लेकिन उनके परिवार वालों को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है. वे कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं. इसलिए अभी उन्हें 10 से 12 दिनों तक आईसीयू में ही रखा जाएगा.