चकाई से अमित कौशिक की रिपोर्ट
चकाई प्रखंड में बीती रात आए तूफान के कारण इलाके में भारी क्षति का सामना करना पड़ा, फूस और करकट से बने घर हवा में उड़ गए वही कई जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए कहीं-कहीं तो हवा इतनी तेज थी कि केलुआ डीह गांव में चमेली देवी पति तूफानी सिंह, उमेश शर्मा पिता स्वर्गीय संतोषी शर्मा, का घर कुछ इस कदर हवा में दफ़न हो गया कि ये बेचारे घर से बेघर हो गए इनका यह हाल है कि अब रहने को घर नहीं ऐसे में यह कहां जाएं यह सबसे बड़ा प्रश्न हो गया है जरूरत है सरकार इन गरीब परिवारों को और साथ में जहां-जहां भी आंधी तूफान से क्षती हुआ है उन सभी परिवारों का सर्वे करा ले ताकि जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको सरकार अपनी तरफ से कुछ सहायता कर दे ताकि वह अपना आशियाना पुनः बसा सके वहीं जब इस मुद्दे पर अंचला अधिकारी अजीत कुमार झा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसका आंकड़ा और जायजा लिया जा रहा है कि यह प्राकृतिक आपदा किस रूप में आई चक्रवर्ती तूफान है या फिर कुछ और जो भी सरकारी आदेश आएंगे उस पर विचार करके अनुदान के रूप में उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा,