द एचडी न्यूज डेस्क : पूर्व लोजपा अध्यक्ष व केंदीय मंत्री रामविलास पासवान को पटना के दीघा स्थित जनार्दन घाट पर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई. उनके पुत्र व लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस मौके पर दूसरी मां रीना शर्मा, चचेरे भाई प्रिंस राज, चाचा पशुपति नाथ पारस, घर के सदस्य, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह सहित कई बड़े नेता जनार्दन घाट पर मौजूद रहे.
आपको बता दें कि रामविलास पासवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. पूरे रीति रिवाज के साथ रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार किया गया. जनार्दन घाट पर मौजूद सभी लोगों ने अपने नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. स्व. पासवान के अंतिम यात्रा में पूरा जनसैलाब पटना की सड़कों पर देखने को मिला. वहां मौजूद लोगों की जयकारों से पूरा घाट गूंज गया.



दरअसल, पूर्व लोजपा अध्यक्ष व केंदीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन गुरुवार की शाम दिल्ली में हुआ था. वह 74 साल के थे. रामविलास पासवान काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत हर पार्टी के बड़े-छोटे नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके निधन से देश के साथ-साथ बिहार के लिए अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से पटना लाया गया था.
