PATNA : आज नगर निगम चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है लेकिन, अब तक प्रत्याशियों में चुनाव को लेकर अभी भी कवायद तेज है। इस बार चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ साथ मतदाताओं मेें उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रत्याशी नगर निगम क्षेत्र में जोर शोर से प्रचार करने में लगे है। आपको बता दें कि , आखिर प्रचार -प्रसार अब अंतिम मोड़ पर आ गया है। वही इस बार प्रत्याशियों को राजनितिक विधायको से गोपनीय सपोर्ट भी मिल रहा है।
मुख्य रूप से निवर्मतमान मेयर सीता साहू और डिप्टी मेयर रजनी देवी आमने- सामने हैं। वही माला सिन्हा ने चुनाव को पूरी तरह त्रिकोणीय बना दिया है। सीता साहू को भाजपा का और रजनी देवी को महागठबंधन का सपोर्ट मिल रहा है। वहीं माला सिन्हा को सामाजिक संगठनों ने सपोर्ट किया है। दरसल मामला यह है की एनडीए की सरकार से अगल होने के बाद ही राज्य में राजद कांग्रेस ,वामदल के साथ मिलकर जदयू ने नई सरकार बनाया है। ऐसे में पिछली बार की तरह बीजेपी को आसानी से मेयर पद मिलना कठिन होगा।
इतना ही नहीं एक बार फिर चुनाव में बीजेपी और महागठबंधन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वही कई राजनितिक दल जातीय समीकरण के हिसाब से अपने कार्यकर्तााओं को एकजुट करने में लगा है। हालांकि इन दो प्रत्याशियों के अलावा कई अन्य उम्मीदवारों को भी भाजपा और महागठबंधन का समर्थन मिला है.ऐसे में प्रशासन भी पूरी तैयारी में है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट