छपरा : बिहार में पंचायत चुनाव की होने की सूचना के बाद सक्रिय हुए शराब व्यापारी रोज जिले भर में कहीं से ना कहीं बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने की सूचना मिल रही है. इसी कड़ी में बीती रात छपरा-सीवान बॉर्डर पर उत्पाद विभाग के द्वारा गूप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक यूपी नंबर टैंकर विदेशी शराब से भरी पकड़ी गई.
इससे पहले भी शराब व्यापारियों ने नए नए तरीके से शराब बिहार में लाने का अपना तरीका अपनाया चुकी पुलिस के सक्रिय हो जाने से शराब की बड़ी खेप लगातार पकड़ी जा रही हैं. छपरा-सीवान के बॉर्डर मसरख थाना क्षेत्र के बंसोइ के पास सोमवार की रात उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार के निर्देश पर की गई. वाहन चेकिंग के दौरान करीब 16 लाख कीमत की 198 कार्टून विदेशी शराब एक टैंकर से बरामद की गई. वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि या शराब की खेप हरियाणा से छपरा के सीतलपुर में डिलीवर करना था.