बॉलीवुड : बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं. लारा अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में है. फैंस को भी लारा ने अपने लुक से हैरान कर दिया है. दरअसल लारा जल्द ही अक्षय कुमार की मल्टी स्टार फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नज़र आने वाली हैं. फिल्म में लारा ने पूर्व प्रधानंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इस रोल के लिए लारा का जो ट्रांस्फॉर्मेशन किया गया है वो देखने लायक है. एक्ट्रेस हूबहू इंदिरा गांधी जैसी नज़र आ रही हैं.
फिल्म ‘बेलबॉटम’ का ट्रेलर मंगलवार शाम को रिलीज हुआ था. दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. 3 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में ढेर सारा रोमांच और थ्रिल है. साथ ही अक्षय कुमार के दमदार डॉयलॉग्स हैं. अक्षय कुमार के साथ साथ फिल्म में वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, आदिल हुसैन और लारा दत्ता भी हैं. फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं, जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं.

तो वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता के लुक ने सबको चौंका दिया है. ट्रेलर में देखा जा रहा है कि लारा फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी और ट्रेलर में उनकी झलक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. चारों तरह लारा के इस लुक की खूब तारीफ हो रही हैं. उनके फैंस और फिल्मी सितारें लारा की खूब तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों को बेहद खास अंदाज में शुक्रिया कहा है. लारा ने इंस्टाग्राम पर अपने इसी लुक के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

आपको बता दें, लारा के इस लुक में बहुत मेहनत की गई है. फिल्म में लारा के इस लुक का क्रेडिट विक्रम गायकवाड़ और उनकी टीम को जाता है. विक्रम इंडस्ट्री के बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट में से एक हैं और अपने इस काम के लिए चार बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. लारा के लुक के बारे में विक्रम कहते हैं, जब हमारे पास इंदिरा गांधी जैसी आइकॉनिक पर्सनैलिटी के मेकअप का प्रस्ताव आया तो हमने इंदिरा गांधी के कई वीडियोज और तस्वीरों पर रिसर्च किया. उसके बाद मैंने और पूरी टीम ने एक बड़ी जिम्मेदारी के साथ चैलेंज को एक्सेप्ट किया था. हालांकि चेहरे पर इसे साकार करने की जिम्मेदारी मेकर्स और एक्टर के कंधे पर आती है.

बेलबॉटम एक पीरियड फिल्म है, तो जाहिर है एक्टर्स और उनका लुक भी उस समय के विजुअल से मेल खाना चाहिए ताकि दर्शकों को उस एरा का एहसास हो. आज जो फैंस रिजल्ट देख रहे हैं, इसके पीछे कड़ी मेहनत और कई मीटिंग्स, क्रिएटिव डिसकशन का नतीजा है. मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी और कास्टिंग व डायरेक्टर ने बताया कि लारा दत्ता इसे प्ले करने जा रही हैं. विक्रम आगे कहते हैं, अगर आप लारा दत्ता और इंदिरा गांधी की तुलना करें, तो आपको कोई भी सामनता नहीं नजर आएगी. हालांकि लारा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, और किरदार के लिए परफेक्ट बैठती हैं. तो यहां से मेरी जिम्मेदारी शुरू हो जाती है कि मैं उनकी लुक को जस्टिफाई कर सकूं.
लारा के साथ तस्वीर में अक्षय कुमार भी नजर आ रहे हैं और कैपशन में लिखा है- ‘फिल्म बेलबॉटम के लिए हमारे ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया और श्रीमती इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए मुझे मिल रही सराहना जबरदस्त रही है. ऐसे में मेरा दिल भर गया है. मैं इस विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं और मैं अविश्वसनीय प्रोस्थेटिक्स और मेकअप के लिए विक्रम गायकवाड़ और उनकी टीम को धन्यवाद और पूरा श्रेय देना चाहता हूं. अब 19 अगस्त को मिलते हैं.

वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर लारा ने बताया भी था कि उन्हें ये रोल कैसे मिला. लारा ने कहा कि उन्हें एक फोन कॉल आया और कहा गया कि उन्हें इंदिरा गांधी का रोल प्ले करना है. लारा ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट सुने बिना ही हां कर दी थी. बेल बॉटम फिल्म 1984 में हुए प्लेन हाईजैक की एक असल घटना पर आधारित है. लगातार पांचवे हाईजैक के बाद भारत सरकार ने रॉ के इस ऑपरेशन के लिए एक खूफिया जासूस को हायर किया था जिसका कोड नाम बेल बॉटम था. इन हाइजैक में लगभग 210 यात्रियों को बंदी बनाया गया था.