मुजफ्फर इमाम, जहानाबाद
जहानाबाद: जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित राजा बाजार के उत्तरी दौलतपुर मोहल्ले में चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। प्राप्त खबर के अनुसार मकान मालिक चंदेश्वर साह अपने संबधी के श्राद्ध में भाग लेने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ गांव गए थे। इसी दौरान चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो मकान मालिक को इसकी सूचना दी। मकान मालिक के अनुसार चोरों ने करीब 15000 नगद के साथ लगभग दो लाख की कीमती सामान को चुराया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस जांच करने में जुट गई है। गृहस्वामी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
ज्ञात हो कि लॉक डाउन होने के कारण शहरी क्षेत्र में रहने वाले कई लोग ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर रह रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर शहर में लगातार चोरी का घटना बढ़ती जा रही है। पुलिस दिन भर लॉक डाउन का पालन कराने में लगी है, वही चोर बंद मकानों का रेकी कर रात्रि में चोरी कर रहे हैं। करीब एक माह में ही पांच लोगों के घरों में चोरी हो चुकी है। हाल में ही एक जदयू नेता के घर में भी चोरी की घटना हुई थी। शहर में चोरों के बढ़ते घटना से शहरवासी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं वहीं लगातार हो रही चोरी की घटना और खुलासा नहीं होने से पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।