बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी हासिल करने का भंडाफोड़ हुआ है। भूमि सुधार विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने की कोशिश में कुणाल किशोर वर्मा के खिलाफ पटना के शास्त्री नगर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में जाली सर्टिफिकेट के आधार पर सरकारी नौकरी लेने एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ करने को लेकर आईपीसी की धारा 420 467 468 471 एवं अन्य सुसंगत धारा लगाने का अनुरोध किया गया है।
राजन की रिपोर्ट