PATNA: पटना के राजीवनगर आवास बाेर्ड मामले में पुलिस ने रविवार काे बड़ी कार्रवाई की है। पटना साहिब स्टेशन के पास पुलिस ने छापेमारी कर भू-माफिया विकास पांडेय काे गिरफ्तार कर लिया। वह वहां से ट्रेन पकड़कर कहीं भागने की फिराक में था। पुलिस इसके पीछे करीब एक सप्ताह से लगी थी। पटना सिटी इलाके में ही विकास ने ठिकाना बना रखा था।
वहां से गिरफ्तार कर पुलिस राजीवनगर थाना ले आई। विकास मूल रूप से आरा का रहने वाला है। विकास राजीवनगर में नेपाली नगर में रहता है। विकास के उपर 12 केस दर्ज हैं। विकास पर
राजीवनगर थानेदार नीरज कुमार ने बताया कि विकास पांडेय ने काेई गृह निर्माण समिति नहीं बनाई थी पर वह आवास बाेर्ड की जमीन की अवैधा खरीद-फराेख्त करता था।
बकाैल थानेदार उसपर जमीन का कब्जा करने, कब्जा कराने, गाेली चलाने, मारपीट करने से लेकर जमीन का अवैध काराेबार का एक दर्जन केस राजीवनगर थाना में दर्ज है। पुलिस इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी कर सकती है। इस मामले में पुलिस की यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है।
इससे पहले पुलिस ने जयप्रकाश नगर सहकारी गृह निर्माण समिति के सचिव अरुण कुमार के अलावा, अश्विनी सिंह, सत्यनारायण सिंह और सर्वेश कुमार काे गिरफ्तार कर सलाखाें के पीछे कर चुकी है। मामला अभी हाईकाेर्ट में चल रहा है। इस मामले में करीब 3 दर्जन अब भू-माफिया फरार चल रहे हैं। पुलिस इन सबाें काे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी है।
पटना से क्राईम रिपोर्टर अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट