पटना: राजधानी पटना में भू-माफियाओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। शहर के राजीव नगर इलाके में रंगदारी मामले में भू-माफियाओं द्वारा निर्माणाधीन मकान के गार्ड को गोली मारने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि भू-माफिया सुनील सिंह और उसके गुर्गों के द्वारा इलाके में बन रहे मकान पर चढ़कर रंगदारी की मांग की गई। जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई दी गई। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने भू-माफिया सुनील सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं भू-माफिया की गिरफ्तारी के आक्रोश में निर्माणाधीन मकान पर चढ़कर मकान के गार्ड को गोली मार दी गई। गार्ड को गोली पैर में मारी गई है। जिसका इलाज शहर के पीएमसीएच में कराया जा रहा है। वहीं उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
लाइसेंस होगा कैंसिल
मामले को लेकर कोतवाली डीएसपी नूर उल हक ने बताया कि दो पक्षों में जमीन को लेकर झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी। सुनील सिंह द्वारा राइफल के साथ मकान पर चढ़ने की शिकायत दर्ज करवाई दई थी। जिसके बाद सुनील सिंह को दीघा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। वहीं राइफल धारी व्यक्ति का नाम हरेंद्र सिंह बताया जा रहा है। ऐसी बात सामने आ रही है कि वह लाइसेंसी राइफल है। लेकिन उसके बाद भी राइफल को जब्त कर उसका लाइसेंस को कैंसिल किया जाएगा। डीएसपी नूर उल हक ने द्वारा मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है।