PATNA : 5 दिसंबर को राजद सुप्रीमो लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. जिसको लेकर लालू यादव 25 नवंबर को ही सिंगापुर चले गए हैं. वहीं, अब सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जायेंगे. दरअसल, लालू यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर ही सिंगापुर जाने की बात सामने आ रही है.
बता दें कि, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपना किडनी लालू यादव को दे रही है. रोहिणी आचार्य सिंगापुर में ही रहती हैं और लगातार ट्विटर के जरिये बिहार की राजनीति में सक्रिय रहती हैं. आये दिन बिहार से जुड़े मुद्दों को लेकर ट्विटर के जरिये अपनी बात रखती हैं. वहीं, अब लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट 5 दिसंबर को होने की सूचना है. तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी सिंगापुर जायेंगे और मां राबड़ी पहले से ही सिंगापुर में मौजूद हैं.