द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इन दिनों कोरोना को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. तेजप्रताप यादव बिहार में कोरोना को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर हमला करने से पीछे नहीं रहते हैं. तेजप्रताप ट्वीट के माध्यम से नीतीश सरकार पर हमला करते नजर आते हैं.
आपको बता दें कि पूर्व राज्य मंत्री और ‘लालू राबड़ी मोर्चा’ के नेता तेजप्रताप यादव ने पटना में रविवार को एक ‘सद्बुद्धि महायज्ञ’ का आयोजन किया. जिसमें सीएम नीतीश कुमार से राज्य के छात्रों और मजदूरों को वापस लाने का आग्रह किया गया, जो अन्य लॉकडाउन में फंसे रहे. तेजप्रताप ने ट्वीट में कहा कि सुनो घोटालों के सरताज़, बिहार का भविष्य, बिहार के बाहर है दाने-दाने को मुहताज..! सद्बुद्धि यज्ञोपरांत माता रानी से मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को सद्बुद्धि देने की मांग करूंगा.
दरअसल, कोटा में फंसे बिहार के छात्रों को लेकर आए दिन बिहार में विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर हमला करते नजर आ रहे हैं. तेजप्रताप के छोटे भाई व बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी सरकार पर हमला करते नजर आ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि जब उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकार कोटा में फंसे छात्रों को बुला रही है तो आप क्यों नहीं बुला सकते. यूपी सरकार तो अपने छात्रों को कोटा से वापस बुला भी ली है.