PATNA : लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली रवाना हुए हैं। इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री और लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने कहा समय-समय पर डॉक्टर चेकअप करने के लिए बुलाता रहता है। वहीं बाबा बागेश्वर को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कौन है बाबा ,इस बाबा के बारे में बात कर रहे हैं।असली बाबा देवराहा बाबा थे। उनके जैसे कोई बाबा नहीं हुए।
तेज प्रताप यादव ने आगे अपने बयान पर बोले कहा हम लोग देवराहा बाबा को मानते हैं। उन्हीं के आशीर्वाद से हमारा जन्म हुआ है। इसलिए और कोई बाबा आबा टाबा को हम नहीं जानते है। कार्यक्रम में जिस तरीके से लोग बीमार पड़ रहे है। जो पुरे बिहारियों को गाली दे रहे हैं। किस तरीके से उन्होंने पूरे बिहारियों को पागल कहा है। महागठबंधन का राज है। श्री कृष्ण 16 कलाओं से पूर्ण थे और भगवान राम 14 कला जानते थे। कृष्ण भगवान साक्षात यदुवंशी हम लोग उन्हीं के वंशज है। उनको इस तरह के बयान से बचना चाहिए।
भाजपा के नेताओं का कार्यक्रम में शामिल होना उसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा यह पूरी तरह से राजनीति है। देश को तोड़ने के लिए और आरएसएस और बजरंग दल के जरिए और कौन-कौन सेना के जरिए गाली दिलवाने का काम किया जा रहा है। जनता ने कर्नाटक में रिजल्ट दे दिया। साथ ही बाबा बिहार आए और भाजपा को कर्नाटक में हरा दिया।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट