PATNA : तेज प्रताप यादव रूप बदलने में माहिर हैं। कभी भस्म लगाकर, बाघंबर पहनकर शिव बन गए तो कभी मुरली को होठों से लगा लिया। इतना ही नहीं कभी तो साईकिल से विधानसभा ही पहुंच जाते है। दरसरल तेजप्रताप यादव पटना के इको पार्क में शाम में निरीक्षण करने पहुंचे।
उस दौरान उन्होंने आम लोगो और बच्चों के साथ पार्क में स्केटिंग और रोप स्लाइडिंग करते नजर आये। तेजप्रताप को छुट्टी के रोज अपने बीच देखकर बड़ो के साथ बच्चे भी काफी खुश नजर आए। वहींतेजप्रताप ने लोगों से पार्क को और भी बेहतर बनाने को लेकर उनकी राय दी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट