PATNA : किडनी ट्रांसप्लांट कराके सिंगापुर से दिल्ली आए थोड़े दिन पहले ही लालू प्रसाद यादव से आज सीबीआई के द्वारा आज पूछताछ की जा रही है .जिसको लेकर उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट के जरिए चेतावनी दी है। बता दें कि , रोहिणी आचार्य ने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा है कि ,पापा को कुछ हुआ तो किसी को नहीं छोडूंगी ,पापा को तंग कर रहे यह ठीक बात नहीं है।
साथ रोहिणी आचार्य ने कहा है कि ,यह सब याद रखा जाएगा समय बलवान होता है ,उसमें बड़ी ताकत होती है ,यह याद रखना होगा। पापा को परेशानी होगी, तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे।लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने जब उनके पिता लालू यादव सिंगापुर से भारत लौट रहे थे। तो उस वक्त रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लोगों से आग्रह किया था कि, मेरे पिता से ना मिले उनको इंफेक्शन से बचाए रखने का डॉक्टरों ने आग्रह किया है।
लेकिन अब ऐसे में सीबीआई के द्वारा लालू यादव से पूछताछ पर रोहिणी आचार्य का गुस्सा फूट पड़ा है .और ट्वीट के जरिए रोहिणी आचार्य ने केंद्र की सरकार और सीबीआई पर जोरदार निशाना साधा और करें अंदाज में चेतावनी दे दी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट