पटना : बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की हुई हार के बाद सत्ता पक्ष हमलावर है. सत्ता पक्ष के नेताओं की और से लगातार आ रहे बयानों के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है. रोहिणी ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का नाम लिए बिना हमला बोला है. उन्हों ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्यर आरोपी ब्रजेश ठाकुर को लेकर हमला बोला है.
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए बुधवार को ट्वीट किया कि ब्रजेश ठाकुर का यार विकास का राग अलाप रहा है. बालिकागृह कांड का श्राप लग गया, तीन नंबरी पार्टी का मुखिया बीजेपी के हाथों की कठपुतली बन गया. बृजेश ठाकुर के यार को जनता का ख्याल कहां आता है चुनाव आते ही महलों से निकलकर जनादेश चोरों की मंडली के संग साड़ी और नोट की बरसात किया करता है फिर जनादेश लूटकर महलों में कुम्भकर्णी निंद्रा में सो जाया करता है.
रोहिणी ने अपने अंदाज में दिया जवाब
बता दें कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या अक्सर नीतीश कुमार और बिहार सरकार के खिलाफ ट्वीट करती रहती हैं. उप चुनाव में दोनों सीटों पर आरजेडी की हार के बाद भी उन्होंने नीतीश कुमार का नाम लिए बना हमला बोला था. वहीं, बुधवार को लालू यादव के दिल्ली जाने के बाद जिस तरह सत्ता पक्ष के नेताओं ने बयान देना शुरू किया तो फिर रोहिणी आचार्या ने अपने अंदाज में जवाब दिया.
बुधवार को लालू यादव बिहार विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद पटना से दिल्ली रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ राबड़ी देवी, मीसा भारती और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. पटना से दिल्ली जाने के पीछे वजह बताई थी कि तबीयत खराब हो गई है.