पटना : चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव एक तरफ उनकी रिहाई के लिए राष्ट्रपति को हजारों पोस्टकार्ड भिजवा रहे हैं तो दूसरी तरफ अपने आवास में रैंप वॉक भी कर रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली एम्स में भर्ती लालू प्रसाद के लिए पिछले महीने भागवत कथा कराने वाले तेज प्रताप ने अब सोशल मीडिया पर रॉकस्टार रूप में रैंप वॉक करते हुए वीडियो डाला है. जिसे हजार लोगों ने देखा भी. यह वीडियो तेज प्रताप के उसी आवास का है, जहां पिछले दिनों लालू प्रसाद के स्वास्थ्य लाभ के लिए भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिस जगह पर लालू के बड़े लाल रैंप वॉक कर रहे हैं, वह उनके आवास में बनी लालू परिवार की फोटो गैलरी है. यहां लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों की अच्छी यादें सजी हुई हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट