द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को है. जाहिर है गुलाबी ठंड के अहसास के बीच सूबे का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है और वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में सीएम नीतीश की नीयत पर सवाल खड़ा करते हुए धोखा देने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अब तो वह नेता भी नहीं लगते हैं.
लालू यादव ने ट्वीट में लिखा कि कुर्सी की लालच में नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में पहुंचा दिया है. साल 2010 के चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के बाद सहयोगी दल के साथ विश्वासघात किया और 2015 में हमारे दम पर जीतने के बाद पीठ में छुरा घोंपा. नीतीश की कोई नीति, नियम और नीयत नहीं. अब तो ये नेता भी नहीं रहा.’लालू यादव की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी नीतीश सरकार में बढ़ते अपराध को लेकर हमला बोला है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि नाम मत लो उनका. नीतीश-बीजेपी ने 34 अनाथ बच्चियों के बलात्कारियों और उनके संरक्षकों को टिकट से नवाज़ा है. इनके राक्षस राज में महिलाएं और बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं. हर चार घंटे में दुष्कर्म की घटना होती है. बिहार को इन्होंने बलात्कार प्रदेश बना दिया है. NCRB के आंकड़े इसके गवाह हैं.
