द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से जुटे हुए हैं. सत्तापक्ष- विपक्ष एक दूसरे पर जमकर छींटाकशी कर रहे हैं. इस बार जहां चुनावी रैली भी अब डिजिटल मोड में शुरू हो गई है तो वहीं आरोप- प्रत्यारोप के तीर चलाने के लिए भी सोशल मीडिया का ही सहारा लिया जा रहा है. रिम्स में भर्ती लालू यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश पर हमला बोला है.
लालू प्रसाद ने इसको लेकर ट्वीट किया कि जीवंत पर्यन्त दूसरों की राजनीतिक बैसाखियों के सहारे टिके और इस गंभीर संकट काल में भी 89 दिन से आलीशान बंगले के बाहर कदम नहीं रखने वाले देश के एकमात्र मुख्यमंत्री को क्या अब बाहर निकल गरीब जनता को नहीं संभालना चाहिए? क्या एक मुख्यमंत्री को विपदा में डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए?
लॉकडाउन के बाद घर से बाहर नहीं निकलने पर लगातार लालू परिवार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहा है. लालू प्रसाद के साथ-साथ राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव के साथ पार्टी के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. तेजस्वी ने यहां तक कह दिया कि वह कोरोना से डरते हैं. इसलिए बाहर नहीं निकल रहे है.