द एचडी न्यूज डेस्क : चारा चोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू यादव के वकील और ख़ास करीबी चितरंजन सिन्हा का निधन सोमवार को हो गया. बताया जा रहा है कि लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने बेंगलुरू के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. ये निश्चित रूप से लालू यादव के लिए निराशा भरी खबर है.
बिहार सरकार के प्रधान अपर महाधिवक्ता चितरंजन सिन्हा पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकीलों में गिने जाते थे. कानूनी जानकार के तौर पर उनकी बड़ी प्रतिष्ठा थी और चारा घोटाले के कई मामलों में लालू के वकील होने के कारण वह चर्चित रहे. चितरंजन सिन्हा ने पटना के अलावे रांची और दिल्ली तक लालू यादव के मुकदमों को देखा. बिहार में आरजेडी गठबंधन की सरकार के दौरान उनको प्रधान अपर महाधिवक्ता नियुक्त किया गया था और अभी भी उस पद पर वह बने हुए थे.