रांची : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की होली इस बार रिम्स में ही मनेगी. झारखंड हाईकोर्ट में लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर अब फाइनल सुनवाई एक अप्रैल को होने वाली है. झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को लालू की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने केस को एडमिट कर इस पर नोटिस जारी किया. बता दें, हाईकोर्ट ने इस मामले में निचली कोर्ट के रिकॉर्ड को मांगा है.
हालांकि इस बीच सीबीआई की ओर से भी जमानत याचिका पर अपना जवाब दिया जा सकता है. पूरा मामला डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी से जुड़ा है, जिसमें सीबीआई विशेष कोर्ट से लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 60 लाख जुर्माना किया गया है.
कुछ सालों से समर्थकों के संग नहीं माना पा रहे होली
इस बारे में लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि जमानत याचिका में तमाम डिफेक्ट्स को दूर कर लिया गया है और अब एक अप्रैल को जमानत याचिका पर फाइनल सुनवाई होगी. हालांकि इस बीच सीबीआई को बेल पिटीशन पर अगर अपना कोई जवाब दाखिल करना है तो वह कर सकती है. बता दें, लालू प्रसाद के करीबी और समर्थकों को इस बार पूरी उम्मीद थी कि लालू प्रसाद उनके साथ होली मनाएंगे. दरअसल, पिछले कुछ सालों से लालू प्रसाद होली के माहौल से पूरी तरह दूर हैं.
डोरंडा ट्रेजरी मामले में मिली है 5 साल की सजा
21 फरवरी को सीबीआई विशेष कोर्ट से लालू प्रसाद को पांच साल की सजा सुनाई गई थी और उन पर 60 लाख का जुर्माना किया गया था. लालू प्रसाद के अधिवक्ता की ओर से यह उम्मीद जताई गई थी कि लालू प्रसाद डोरंडा ट्रेजरी मामले में दी गई पांच साल की सजा में आधी सजा काट चुके हैं. ऐसे में चारा घोटाला के अन्य मामलों की तरह इस मामले में भी उन्हें कोर्ट से जमानत मिल सकती है. हालांकि अब इस पर फैसला एक अप्रैल को आएगा.
गौरी रानी की रिपोर्ट