डेस्क रिपोर्ट : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले कई दिनों से बीमार हैं. वहीं, वे किडनी से जुड़ी बिमारी से भी जूझ रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर है कि, लालू प्रसाद को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य अपना किडनी देंगी. दरअसल, इस मामले में सब कुछ तय हो गया है. बता दें कि, पिछले ही दिनों लालू प्रसाद यादव अपने बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर गए थे. जहां वे अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के घर पर ही रुके थे. तमाम तरह के चेक अप किये गए. जिसके बाद अब यह खबर आ रही है कि रोहिणी आचार्य लालू यादव को अपना किडनी देंगी.
वहीं, किडनी ट्रांसप्लांट की पूरी प्रक्रिया भी सिंगापुर में ही होगी. बता दें कि, लालू यादव किडनी की बिमारी समेत अन्य बीमारी से भी ग्रसित हैं. पहले उनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. वहीं, अब बेहतर इलाज के लिए वे सिंगापुर गए हैं. जहां, उनका किडनी ट्रांसप्लांट होगा. यह भी बता दें कि, रोहिणी आचार्य भले ही सिंगापुर में हैं. लेकिन, वे आये दिन बिहार की राजनीति से जुड़ी रहती हैं. आये दिन ट्विटर के जरिये बिहार की राजनीति से जुड़े मुद्दों को लेकर उनकी प्रतिक्रिया सामने आती रहती है.
बीजेपी पर चाहे हमला बोलना हो या अपना पक्ष रखना हो, रोहिणी आचार्य लगातार ट्विटर के जरिये एक्टिव रहती हैं. बता दें कि, लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट 20 से 24 नवंबर के बीच कभी भी होगा. जिसको लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसी भी खबर सामने आ रही थी कि, लालू यादव पहले तो रोहिणी आचार्य से किडनी नहीं ले रहे थे. लेकिन, किडनी की बीमारी होने के कारण आये दिन कई तरह की परेशानियों का उन्हें सामना करना पड़ रहा था. यह देखते हुए आखिरकार रोहिणी आचार्य ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए तैयार कर ही लिया.