द एचडी न्यूज डेस्क : गुरुवार यानी 11 जून को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन है. लेकिन इस बार केक कांटने का कोई कार्यक्रम नहीं है. गरीब-गुरबों के बीच जन्मदिन मनाने का फैसला लिया गया है. इस बार लालू का जन्मदिन बहुत ही सादगी तरीके से मनाया जाएगा. इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.
हालांकि लालू यादव के जन्मदिन पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पिता से मिलने रांची रिम्स जाने वाले हैं. जहां वह अपने पिता का हाल चाल जानेंगे. गरीबों के बीच जाकर इस बार राजद सुप्रीमो लालू यादव का जन्मदिन मनाने का फैसला लिया गया है.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में यह कहा है कि हम 144 करोड़ की 72000 LED स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन खिलाने का प्रयास करेंगे. RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी कहा कि पार्टी हर साल इस मौके पर बड़ा आयोजन करती है, लेकिन इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं है. पूरी सादगी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जन्मदिवस मनाया जाएगा. केक नहीं कटेगा. केक की जगह हम लोग उन तमाम गरीब जनता को थाली में भोजन परोसेंगे जिसे बजाकर उन गरीब जनता ने BJP के वर्चुअल जनसंवाद का प्रतिकार किया था.