द एचडी न्यूज डेस्क : दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार प्रसार रविवार की देर शाम ही थम चुका है. दूसरे चरण का चुनाव तीन नवंबर को दूसरे फेज का चुनाव है. इस बीच नेताओं में वार पलटवार का दौर जारी है. रविवार को तेजस्वी ने पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले उनसे 11 सवाल पूछे थे, जिसके जवाब में पीएम मोदी ने भी तेजस्वी से पांच सवाल पूछ डाले. और अब फिर से लालू यादव ने इसका जवाब दे दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी के डबल युवराज तंज पर लालू यादव ने जवाब दिया है. लालू यादव ने कहा है कि ये डबल इंजन की नहीं ट्रबल इंजन की सरकार है. नरेंद्र मोदी ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में एक तरफ ‘डबल इंजन’ की सरकार है, तो दूसरी तरफ ‘डबल-डबल युवराज’ है.

लालू ने ये सब कहा है
लालू यादव ने इसक पलटवार करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि यह ड़बल इंजन नहीं ट्रबल इंजन है. लॉकडाउन में फंसे मज़दूरों को वापस लाने के वक़्त ड़बल इंजन कहां था? लालू यादव के साथ साथ तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री मोदी को मिशाने पर लिया.