PATNA – आज हाजीपुर कोर्ट में लालू प्रसाद यादव की पेशी होनी है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में गुरुवार को हाजीपुर कोर्ट लालू प्रसाद यादव को पेश होने के लिए कहा गया था। गंगा ब्रिज थाने में वर्ष 2015 में दर्ज आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनकी पेशी है। पिछली सुनवाई के दौरान लालू यादव ने कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखा था। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामला साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। लालू यादव पर आरोप है कि तेरसिया दियारा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया था। इसक बाद स्थानीय गंगा ब्रिज थाने में साल 2015 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का की दर्ज हुआ था। माना जा रहा है कि कोर्ट गुरुवार को इस मामले में फैसला सुना दे। क्योंकि इस मामले में लालू यादव का पक्ष कोर्ट में रखा जा चुका है।
वही आपको बता दे की बुधवार को लालू प्रसाद यादव पटना अपनी बेटी मिशा भारती के साथ पहुंचे है। लालू पटना हवाई अड्डे से सीधे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास पहुंचे। इसके बाद उनसे मिलने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राबड़ी देवी आवास पहुंचे। लालू प्रसाद यादव पिछले कई दिनों से बीमार थे अब उनका स्वास्थ ठीक है। तेजस्वी यादव ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है। तेजस्वी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मिलने पहुंचे।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट