PATNA :रेलवे में कथित तौर पर नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली वाले आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 15 घंटे से ज्यादा समय छापेमारी और जांच की.जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा कहा, हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है, हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी।
इतना ही नहीं लालू यादव ने साफतौर पर कहा कि ,आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है. क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी? इसके साथ ही लालू यादव बोले बीजेपी के समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीतिक के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।
वहीं आपको बता दें कि ,जमीन के बदले नौकरी घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके रिश्तेदारों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि , ईडी के अनुसार इस घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल कंपनी के इंफोसिस्टम दिल्ली के जिस पते पर पंजीकृत है उसका उपयोग बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने निवास के रूप में करते थे।
बता दें कि ,ईडी की टीम छापेमारी करने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंची तो ,वहां तेजस्वी यादव मौजूद थे। साथ ही ईडी ने जमीन के बदले में नौकरी घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग के ठोस सबूत मिलने का दावा किया है। फिलहाल अधिकारी ने कहा कि घोटाले में की गई अवैध कमाई का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट