रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की परेशानी बढ़ी. तबीयत बिगड़ने के बाद लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जाने की तैयारी चल रही है. रिम्स के डॉक्टरों ने रेफर किया. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए दिल्ली एम्स रेफर करने का फैसला लिया गया है. उनकी किडनी में लगातार गिरावट के कारण मेडिकल बार्ड गठित की गयी. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर करने का फैसला लिया. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक अभी उनकी किडनी 13 फीसदी ही काम कर रही है. सीरम क्रिटनीन 4.6 है. आज दोपहर तीन बजे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
आपको बता दें कि चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद से ही वे रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे. उनकी बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए उनके पसंदीदा पकवानों पर भी पाबंदी लगा दी गयी थी. किडनी और हार्ट पर ज्यादा असर नहीं पड़े, इसके लिए उनकी डायट पर सख्ती बरतने की सलाह दी गई थी.
लालू प्रसाद किडनी फैल्योर और असंतुलित बीपी-शुगर से जूझ रहे हैं. हाल की जांच रिपोर्ट में उनकी क्रिटनीन 4.01 और इजीएफआर 15 आया था. उस वक्त मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ विद्यापति ने कहा था कि उनके शुगर का स्तर 270 से ऊपर चला गया है. लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें कंट्रोल डायट पर रहने और मीठे पकवान व तला-भुना खाने पर रोक लगा दी थी. उनकी किडनी पर विशेष नजर रखी जा रही है.
डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में लालू प्रसाद को सजा दी जा चुकी है. वे चारा घोटाले के पांचों मामलों में सजा काट रहे हैं. चार मामलों में उन्हें झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है और पांचवें मामले में उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में पांच साल जेल की सजा सुनायी है और 60 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
गौरी रानी की रिपोर्ट