बिहार चुनाव से पहले नीतीश और चिराग के बीच की तल्खी अब अदावत में बदल चुकी है. चिराग की नाराजगी के बीच नीतीश ने वो कर दिया है जिसकी उम्मीद किसी को भी नही थी. दरसअल आज लोजपा के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का जन्मदिन था. सुबह से पासवान को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता बधाईयां दे रहे थे, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बधाई संदेश नहीं आया. न तो नीतीश ने पासवान को फोन ही किया और न ही ट्वीट या अन्य ज़रिए से ही कोई सन्देश भिजवाया. नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच चल रही तनातनी के बीच नीतीश कुमार का जन्मदिन पर बधाई नहीं देना कई तरह की अटकलों को जन्म देने वाला है.
मौके का फायदा उठाते हुए लालू ने चौका मार दिया है. नीतीश कुमार के प्रतिद्वंद्वी और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव और उनके परिवार ने रामविलास पासवान को बधाई संदेश दिया. जेल में बंद लालू यादव ने पासवान को बधाई संदेश भिजवाया. वहीं, लालू के पुत्र और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तो बजाप्ता फ़ोन करके पासवान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. कुछ दिनों पहले 12 जून को जब लालू यादव का जन्मदिन था, उस दिन रामविलास पासवान ने काफ़ी सालों बाद ट्वीट के ज़रिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.
इस घटना के बाद बिहार की सियासत में कई तरह के चर्चे हैं. सूत्र बता रहे हैं कि लालू और पासवान अब करीब आ चुके हैं. नीतीश से बिगड़े रिश्ते को बचाने की कोशिश भाजपा कर रही है लेकिन पासवान ने दिल्ली में दो टूक संदेश भेज दिया है कि स्वाभिमान से समझौता किसी कीमत पर मंजूर नही.अब देखना है कि आगे क्या होता है.
