द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना स्थित राबड़ी आवास पर आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हुई. जिसमें राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में बिहार में विधायक कोटे से होने वाले विधानपरिषद के नौ सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर विचार विमर्श किया गया .
आरजेडी संसदीय बोर्ड की बैठक पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई. प्रदेश संसदीय बोर्ड ने उम्मीदवार चयन का अधिकार लालू प्रसाद को देने का प्रस्ताव पास किया. इसके बाद इस प्रस्ताव को राबड़ी देवी की अध्यक्षता में आयोजित केंद्रीय संसदीय बोर्ड में रखा गया. राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड ने इस प्रदेश बोर्ड के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी और लालू प्रसाद को प्रत्याशी घोषित करने पर अपनी मुहर लगा दी. जिसकी जानकारी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दी.
विधायक कोटे की नौ सीटों पर चुनाव को लेकर आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन नौ सीटों में इस बार राजद के खाते में 3 सीटें आने वाली है. इसलिए प्रत्य़ाशी को लेकर पार्टी के अंदर मंथन शुरू हो गया .
चुनाव आयोग ने इन सीटों पर छह जुलाई को चुनाव कराने का निर्णय लिया है. 18 जून से 25 जून तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. 26 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 29 जून तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे. छह जुलाई को मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. उसी दिन शाम को पांच बजे नामांकन पत्रों की गिनती की जाएगी. आठ जुलाई तक चुनाव सम्बन्धी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.
बता दे कि विधानपरिषद की नौ सीटें पिछले महीने हीं खाली हो गयी है. जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हुआ है उनमें अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता, मोहम्मद हारून रशीद और हीरा प्रसाद बिंद का नाम शामिल हैं.