द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में विशेष राज्य के दर्जा को लेकर मची सियासी हलचल के बीच आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली से शाम को पटना आ रहे हैं. 10 फरवरी को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है. लालू यादव इस बैठक में भी शामिल होंगे. शारीरिक रूप से अस्वस्थ चल रहे लालू यादव शाम की फ्लाइट से पटना पहुंचेंगे. बीते दिनों एम्स में डॉक्टरों को दिखाने के बाद बाहर आने पर नेता ने पत्रकारों से बातचीत की थी.
लालू यादव ने कही थी ये बात
इस दौरान बैठक में शामिल होने के संबंध में उन्होंने कहा था कि उनकी तबीयत खराब है. वे एम्स से अपना चेकअप करा कर आ रहे हैं. अगर वह स्वस्थ रहेंगे तो 10 फरवरी को फिजिकल रूप से पटना में राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे, नहीं तो वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.
लालू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात गलत है, ऐसी कोई बात ही नहीं है. ये सब फालतू की बात है. विशेष राज्य के मुद्दे को लेकर बीजेपी और जदयू लड़ रही है, ये गलत है, बीजेपी गुमराह कर रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा का सफाया हो रहा है. बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है, महंगाई से लोग त्रस्त है. जीतन राम मांझी के मुद्दे पर हम क्या बोले, बिहार में हम सबके गुरु है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए कुछ भी कर सकते है, ये बात बिल्कुल सही है.
इन लोगों को बताया था मूर्ख
वहीं, जब उनसे पार्टी की बैठक में तेजस्वी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करने के संबंध में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि मूर्ख हैं वे लोग जो इस प्रकार की चर्चा कर रहे हैं. आने वाले दिनों में क्या होगा, क्या नहीं होगा, यह सब पहले ही लोग तय कर रहे हैं. केवल मूर्ख लोग इस बात को फैला रहे हैं.
आपको बता दें कि लालू यादव इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए हैं. बीते साल अप्रैल माह में बेल पर बाहर आए राजद प्रमुख को दोबारा चारा घोटाला मामले में सजा काटनी पड़ सकती है. दरअसल,15 फरवरी को रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में चारा घोटाले मामले का पांचवा और अंतिम फैसला होना है, जो डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट