द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना महामारी के बीच एक बार फिर राजद का सोशल मीडिया पर हमला जारी है. राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सोशल मीडिया के जरिए केंद्र व राज्य सरकार के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साध रहे हैं. ये सभी नेता सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर हमला कर रहे हैं.
राजद ने कार्टून के जरिए बिहार सरकार को निशाना बनाया है. इस बार लालू यादव ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी को पलटू, सलटू बताया है. लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह कहा है कि पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढ़ोल पड़ा है. ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो..और अपनी उपलब्धियां गिनाओ.
लालू आगे लिखते हैं कि पलायन, बेरोज़गारी, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था, मुज़फ़्फ़रपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले, चमकी बुखार, बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियां है.