PATNA : कल आरजेडी के तरफ से लालू प्रसाद यादव को रिहाई के बाद विधानसभा में लड्डू बांटे गए हैं। वहीं विपक्ष विधानसभा के पोटिको में प्रदर्शन कर रहा था , उसी वक्त आरजेडी के नेताओं ने बीजेपी को लड्डू खिलाने का प्रयास किया था। तभी बीजेपी के विधायक ने मिठाई भरी थाली को हवा में उछाल दिया। जिसके बाद से ही राजनीति शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि ,आरजेडी ने ट्वीट में लिखा था कि ,सामान्य ज्ञान प्रश्न यूं ही- क्या देसी घी के लड्डू कुत्ते पचा सकते हैं। अब इसे लेकर बीजेपी हमलावर है।जिसके बाद बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि ,अगर हम कुत्ता है, तो कुत्ता वफादार होता है। और उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि ,जो चोर होते हैं वही भोंकते हैं।
वहीं आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, हमें इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन देश को लूटने का काम गोरे-गोरे गाल और उजले दाढ़ी वालों ने किया है। बता दें कि बुधवार को लालू परिवार को जमानत मिलने की खुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे गए थे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट